What is artificial intelligence?
AI एक ऐसा Computer, Computer controlled robot या software बनाने का तरीका है जो बिलकुल आम और समझदार इंसान की तरह सोचे समझे। AI में पहले study किया गया की कैसे एक इंसानी दिमाग किसी भी problem को solve करने के लिए चीज़े सीखता है, फैसले लेता है और काम करता है और फिर इन चीज़ो से जो परिणाम मिले उनसे Artificial Intelligence की Developing शुरू हुई।AI एक ऐसी technology है जिसमे machines इंसानो की तरह अपनी समझदारी दिखाती हैं, लेकिन अभी तक ये इंसान का हिस्सा नहीं बनी है। लेकिन इनका evolution शायद ऐसा होगा जो हम सबको चौका दे।
Artificials Intelligence Examples
Siri
Siri एक बहुत ही popular personal assistant है जो Apple Co. provide करती है iPhone और iPad के लिए। एक friendly female voice-activated assitant user से daily basis पर interact करती है। वो information ढूंढ कर देती है, Directions बताती है, Messages भेजती है, Voice calls करती है, Applications खोलती है और Calendar में event भी add करती है।Siri machine-learning technology का इस्तेमाल करती है और भी ज़्यादा smart होने के लिए और वो natural language में questions और requests भी समझ सकती है। ये वाक़ई gadgets की machine learning का एक बेहतरीन example है।
Post a Comment