FmD4FRX3FmXvDZXvGZT3FRFgNBP1w326w3z1NBMhNV5=

Random posts

Search This Blog

Contact Form

Instagram

Stay Connected

Follow us on Facebook

items

क्या होता है software?

what is software ?

Software एक तरह का निर्देशों का set होता है जो किसी task को करने के लिए program या data का इस्तेमाल करता है। ये hardware से अलग होता है, hardware computer के physical (भौतिक) पहलुओं को बताता है जैसे keyboard, mouse, monitor etc. जबकि software एक ऐसा term होता है जिसका कोई physical structure नहीं होता है।
Software की एक additional category भी होती है 'utility' जो की एक छोटा लेकिन काम का program होता है। कुछ utility operating system के साथ आती है। applications की ही तरह utlity को भी आसानी से system में install कर सकते हैं और जब चाहे तब इस्तेमाल भी कर सकते हैं। Softwares को vendor websites या Service providers के पास से download करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

Computer software

Computer Software को computer program भी कह सकते है। Software programs, applications, scripts, और instructions सब कुछ Computer software category के अंदर ही आते हैं। इसलिए computer में नया program install करना, नए software install करने जैसा ही है।
Software में computer programmer द्वारा लिखे बहुत सारे codes होते हैं जो मिलकर एक computer program बनाते हैं। जब Software programs install किये जाते हैं तो वो computer की hard disk में binary data के तौर पर store होते हैं।

Types of software

Software के 2 types होते हैं चलिए उनके बारे में जानते है :
  • Application Software
  • System Software

Application Software

Application software कभी-कभी सिर्फ एक ही काम करने के लिए बना हो सकता है जैसे Microsoft Notepad बना है सिर्फ सिदा-सादा text लिखने के लिए और कभी-कभी application programs के collection से भी बना होता है।

System Software

System Software आमतौर पर computer manufacturers द्वारा ही तैयार किया जाता है। इस software के programs low-level programming language में लिखे होते हैं जो की system के hardware से बहुत कम interact करते हैं।

0/Post a Comment/Comments

73745675015091643